ईरान के राष्ट्रपति रईसी को राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई, कहाः दोनों देशों के संबंध होंगे प्रगाढ़

इब्राहिम रईसी शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली थी। नवनिर्वाचित रईसी ईरान के 13वें राष्ट्रपति होंगे। 62 फीसदी वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की है। रईसी अगस्त में वह शपथ लेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रुहानी की जगह लेंगे। 

नई दिल्ली। ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है। प्रेसिडेंट कोविंद ने रईसी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘मुझे विश्वास है कि आपने नेतृत्व में हमारे नजदीकी द्विपक्षीय संबंध बढ़ते रहेंगे। संबंध और प्रगाढ़ होंगे। 

यह भी पढ़ेंः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हमेशा काली पगड़ी क्यों बांधते? अमेरिका लगा चुका है रईसी पर प्रतिबंध

पीएम मोदी ने भी दी थी शुभकामना

पीएम मोदी ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-ईरान के संबंध और मजबूत होंगे। 

 

यह भी पढ़ेंः ईरान के राष्ट्रपति बने इब्राहिम रईसी, अगस्त में लेंगे शपथ

ईरान के राष्ट्रपति का चुनाव 18 जून को हुआ था, 19 को रिजल्ट

ईरान के कट्टरपंथी विचारों वाले इब्राहिम रईसी शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली थी। नवनिर्वाचित रईसी ईरान के 13वें राष्ट्रपति होंगे। 62 फीसदी वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की है। रईसी अगस्त में वह शपथ लेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रुहानी की जगह लेंगे। रईसी इस समय न्यायपालिका के प्रमुख हैं। 

यह भी पढ़ेंः भारत सरकार का यूएन को जवाबः नए आईटी कानून से सोशल मीडिया पर आम आदमी को भी मिला अधिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi