इलेक्ट्रिक बाइक पर घटी सब्सिडी, कम हुए गैस के दाम, आज से लागू हुए ये 4 बड़े फैसले

Published : Jun 01, 2023, 09:20 AM IST
Kolkata police assistant commissioner arrested for duping money

सार

1 जून से चार बड़े फैसले लागू हो गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 83.5 रुपए कम हुई है। इलेक्ट्रिक दो पहिया गाड़ी पर सब्सिडी घटी है।

नई दिल्ली। 1 जून से चार बड़े फैसले लागू हो गए हैं। इलेक्ट्रिक दो पहिया गाड़ी पर मिलने वाली सब्सिडी को घटा दिया गया है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई है।

1- 83.5 रुपए कम हुई कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83.5 रुपए की कमी की गई है। पिछले महीने 172 रुपए कम हुए थे। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 1773 रुपए, चेन्नई में 1937 रुपए, कोलकाता में 1875.5 रुपए और मुंबई में 1725 रुपए देना होगा। घरेलु गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं हुआ है।

2- इलेक्ट्रिक गाड़ी पर घटी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी को केंद्र सरकार ने घटा दिया है। पहले प्रति किलोवाट 15 हजार रुपए सब्सिडी मिलती थी। इसे घटाकर 10 रुपए कर दिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक दो पहिया गाड़ियों की कीमत में 25-35 हजार रुपए की वृद्धि हो सकती है।

3- आरबीआई ने चलाया 100 दिन 100 भुगतान अभियान

आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बैंकों में जमा ऐसे पैसे जिसपर दावा नहीं किया गया है उसके भुगतान के लिए 1 जून से 100 दिन 100 भुगतान अभियान चलाया है। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे कम से कम 100 जमा धारकों को उनके पैसे का भुगतान करें। इसके लिए 100 दिन की समय सीमा तय की गई है। इस अभियान का मकसद निष्क्रिय और दावा न किए गए धन के बढ़ने की समस्या का मुकाबला करना है।

4- खांसी की दवा का परीक्षण अनिवार्य

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश से निर्यात होने वाले सभी कफ सिरप के लिए 1 जून से व्यापक परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। दवा निर्यातकों को अपने उत्पादों को निर्यात करने से पहले सरकारी लैब में टेस्ट कराना होगा। मानदंड पूरा करने पर ही वे निर्यात कर पाएंगे। भारत से निर्यात होने वाली खांसी की दवा से विदेश में मौतें होने की रिपोर्ट्स आईं हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

PREV

Recommended Stories

MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा
West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?