NCC की रैली को संबोधित करेंगे मोदी, राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे कैडेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) की एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान कैडेट्स कला, संगीत और साहसिक खेलों में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

(File Photo)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को यहां के करिअप्पा ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) की रैली में शामिल होंगे। वे कैडेट्स को संबोधित करेंगे। ये वो कैडेट्स हैं, जिन्होंने 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

Latest Videos

सांस्कृतिक कार्यक्रम देंगे
पीएम एनसीसी की रैली में शामिल होकर सलामी गारद देंगे। वे एनसीसी कैडेट्स की परेड भी देखेंगे। इस मौके पर कैडेट्स सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे। कैडेट्स कला, संगीत और साहसिक खेलों का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री प्रतिभाशाली कैडेट्स को पुरस्कार भी देंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले साल प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेट्स के बचाव कार्यों की सराहना की थी। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में भी एनसीसी की भूमिका का जिक्र किया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना