इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स है इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, इसी रास्ते पर चलते हुए 2047 तक विकसित होगा भारत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narandra Modi) ने पोस्ट बजट वेबिनार में कहा कि अब विकास की रफ्तार को टॉप गियर में बढ़ाने की जरूरत है। भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से पूरा होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि हमारी सरकार का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स है। इसी रास्ते पर चलते हुए भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य प्राप्त होगा।

बुनियादी ढांचे और निवेश पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि इस साल का बजट देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास के लिए नई ऊर्जा प्रदान करता है। इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ को नई ऊर्जा देने वाला है। दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स और कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और उसके रणनीतिक निर्णयों की प्रशंसा की है।

Latest Videos

इंफ्रास्ट्रक्चर पर 110 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी सरकार

नरेंद्र मोदी ने कहा, "नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइप लाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए इंवेस्ट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ये समय प्रत्येक स्टेक होल्डर के लिए ये नए दायित्व, नई संभावनाओं और साहसपूर्ण निर्णय का है। हमारे यहां दशकों तक यह सोच हावी रही कि गरीबी एक मनोभाव है। इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट करने में पहले की सरकारों को दिक्कत होती थी। हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है।"

150 के पास पहुंची देश में एयरपोर्ट की संख्या

पीएम ने कहा, "आज हर साल औसत हाईवे निर्माण 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किमी. रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन होता था। आज यह लगभग 4,000 रूट किमी. तक पहुंच गया है। एयरपोर्ट की संख्या 2014 में 74 थी। यह बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच गई है।"

उन्होंने कहा, "गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टी मोड लॉजिस्टिक्स का कायाकल्प करने जा रहा है। ये इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग और विकास को एक-दूसरे से जोड़ने का बहुत बड़ा टूल है। हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा, उतने ही टेलेंटेड और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे। इसलिए कौशल विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।"

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने की बिल गेट्स से मुलाकात, साइंस और इनोवेशन की मदद से असमानता कम करने पर हुई बात

टॉप गियर में आगे बढ़ना है जरूरी

पीएम ने कहा कि अब विकास की गति बढ़ाने के लिए टॉप गियर में आगे बढ़ने की जरूरत है। इसमें प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार सभी क्षेत्रों जैसे सड़कों, रेलवे, बंदरगाहों और हवाई अड्डों में आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- G20 की बैठक में शामिल होने भारत आए अमेरिकी विदेश मंत्री हुए ऑटो रिक्शा में सवार, लिया मसाला चाय का मजा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde