Video: ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में दिखा PM का मैजिक, कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर लगे 'मोदी-मोदी' समेत 'जय श्री राम' के नारे

Published : Mar 06, 2024, 12:14 PM ISTUpdated : Mar 06, 2024, 12:16 PM IST
Modi In WB

सार

पीएम मोदी के स्वागत के लिए उमड़े लोगो की भीड़ देखकर साफ पता चल रहा था कि मोदी की गारंटी काम कर रही है। इस तरह से ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में पीएम मोदी का मैजिक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की अपनी 10 दिवसीय यात्रा के हिस्से के रूप में कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने 15,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल का यह उनका दूसरा दौरा है। 

इसी को लेकर आज पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन किया, जो पानी के नीचे देश में चलने वाली पहली मेट्रो है। इस दौरान जब पीएम मोदी उद्घाटन करने पहुंचे तो उनको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके मौजूदगी में लोगों ने मोदी-मोदी समेत जय श्रीराम के नारे लगाए।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए उमड़े लोगो की भीड़ देखकर साफ पता चल रहा था कि मोदी की गारंटी काम कर रही है। इस तरह से ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में पीएम मोदी का मैजिक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। बता दें कि संदेशखाली मामले के बाद बंगाल की राजनीति में दबाव साफ देखने को मिल रहा है। 

इसी बीच पीएम मोदी का लगातार दो बार बंगाल के दौरे पर जाना ममता बनर्जी को काफी खल रहा होगा, क्योंकि वो हमेशा से बीजेपी के नीतियों की खिलाफ रही हैं और पीएम मोदी पर लगातार हमले करते रहती हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग देख विपक्षी खेमे में मच जाएगी खलबली, बीते साल के मुकाबले 10 फीसदी का इजाफा, जानें आंकड़े

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग