जंगल सफारी के दौरान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बने PM, खूब ली जंगली जानवरों की तस्वीरें

बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Jungle Safari) ने कर्नाटक के बांदीपुर और तमिलनाडु के मधुमलाई टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी किया। इस दौरान वह वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के रूप में नजर आए। उन्होंने दूरबीन से जानवरों को देखा फिर उनकी तस्वीरें ली।

Vivek Kumar | Published : Apr 9, 2023 7:32 AM IST
110

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी के दौरान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के रूप में नजर आए।

210

जंगली जानवरों की तस्वीरें लेने के लिए पीएम ने अल्ट्रा जूम कैमरा इस्तेमाल किया। ऐसे कैमरे से काफी दूर मौजूद जानवर की भी साफ तस्वीर ली जा सकती है।

310

प्रधानमंत्री ने दूरबीन की मदद से जंगली जानवरों को देखा। इसके बाद कैमरे से उनकी फोटो ली।

410

जंगल सफारी के दौरान पीएम काफी उत्साहित थे। उन्होंने जीप पर खड़े होकर जानवरों को देखा।

510

जंगल सफारी के दौरान पीएम ने अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई। 

610

प्रधानमंत्री ने जंगल में घूम रहे हिरणों के झुंड की तस्वीर ली।

710

प्रधानमंत्री ने जंगल सफारी के दौरान गौर के इस झुंड को देखा।

810

कर्नाटक और तमिलनाडु के जंगलों में हाथियों की अच्छी संख्या है। पीएम को भी सफारी के दौरान जंगली हाथी दिखे।

910

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी के दौरान इस लंगूर की तस्वीर ली।

1010

प्रधानमंत्री ने करीब 22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर जंगल सफारी की। इस दौरान वह जीप में अधिकतर समय खड़े रहे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos