बैकग्राउंड चेक, ड्रोन एडवाइजरी जारी, जानें श्रीनगर में योग दिवस के लिए कैसी है तैयारी, डल झील के किनारे योग करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनगर में डल झील के किनारे योग करेंगे। पीएम की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है।

 

Vivek Kumar | Published : Jun 19, 2024 4:01 AM IST / Updated: Jun 19 2024, 09:41 AM IST

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनगर के डल झील के किनारे योग करेंगे। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान श्रीनगर में मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था होगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर को ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित कर दिया। एडवाइजरी जारी कर शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG की टीम श्रीनगर पहुंच गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है।

Latest Videos

शुक्रवार सुबह डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। पीएम मोदी गुरुवार शाम को श्रीनगर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रेमियों और खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले के बैकग्राउंड की हुई जांच

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से श्रीनगर के डल झील के किनारे पर योग दिवस की तैयारी की जा रही है। SKICC में सफाई और सौंदर्यीकरण किया गया है। पहले पीएम के आने की जानकारी गुप्त रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों, ड्यूटी पर मौजूद लोगों और भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बैकग्राउंड की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने की है।

इस साल दूसरी बार श्रीनगर जा रहे हैं नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी इस साल दूसरी बार श्रीनगर जाने वाले हैं। फरवरी में उन्होंने श्रीनगर का दौरा किया था। पीएम ने एक रैली को संबोधित किया था। पिछले साल पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया था।

यह भी पढ़ें- काशी पहुंचे पीएम मोदी ने कहा-मां गंगा ने गोद लिया तो मैं यहीं का होके रह गया हूं, मेरा पहला फैसला किसान-गरीबों के लिए था

ऐसे हुई थी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत

सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने सुझाव दिया था कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाना चाहिए। उनके प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से भारी समर्थन मिला। इसके चलते दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनाया गया।

यह भी पढ़ें- दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा पूजन भी किया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts