प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली। उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है। दो साल में पीएम को जान से मारने की धमकी संबंधी चार मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह पहली बार नहीं है कि नरेंद्र मोदी को इस तरह की धमकी दी गई हो। दिसंबर 2021 में जौनपुर के एक युवक ने नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। नवंबर 2021 में एक युवक ने पीएम को फिर से जेल जाने के लिए धमकी दी थी।
23 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक युवक को पीएम को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने धमकी दी थी कि नरेंद्र मोदी वाराणसी के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हमला किया जाएगा। उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। युवक ने बताया था कि यह घटना अनीश अंसारी और अब्दुल अंसारी द्वारा की जाएगी। युवक ने धमकी देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था।
7 नवंबर 2021 को एक ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर दी थी। मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई थी। क्राइम ब्रांच और आईटी सेल की टीम ने मामले की जांच की थी। इस संबंध में ट्विटर से भी जानकारी मांगी गई थी।
जेल जाने के लिए दी धमकी
चार जून 2021 को दिल्ली पुलिस ने सलमान नाम के व्यक्ति को मोदी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को फोन कर धमकी दी थी। सलमान के खिलाफ पहले से मामला दर्ज था। वह बेल पर बाहर आया था और फिर से जेल जाना चाहता था। जेल जाने के लिए उसने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की थी। 22 साल के सलमान ने बताया था कि वह दोबारा जेल जाना चाहता था इसलिए धमकी दी।
यह भी पढ़ें- 'बड़े शहरों में RDX प्लांट कर दिया है, 2 करोड़ लोगों को मारूंगा', पढ़ें मोदी को धमकी भरे ईमेल में और क्या लिखा
नशे में दी धमकी
इससे पहले नवंबर 2020 में भी एक शख्स ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। नशे में उसने पुलिस को कॉल किया और पीएम को जान से मारने संबंधी धमकी दी। फोन कॉल के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उस शख्स ने नशे में फोन करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- पढ़ाई के लिए सही समय क्या है? Pariksha pe charcha के दौरान छात्रों ने पीएम नरेन्द्र मोदी से पूछे ऐसे 7 सवाल