पहले भी मिली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, सलमान ने जेल जाने के लिए किया था कॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली। उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है। दो साल में पीएम को जान से मारने की धमकी संबंधी चार मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह पहली बार नहीं है कि नरेंद्र मोदी को इस तरह की धमकी दी गई हो। दिसंबर 2021 में जौनपुर के एक युवक ने नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। नवंबर 2021 में एक युवक ने पीएम को फिर से जेल जाने के लिए धमकी दी थी।  

23 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक युवक को पीएम को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने धमकी दी थी कि नरेंद्र मोदी वाराणसी के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हमला किया जाएगा। उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। युवक ने बताया था कि यह घटना अनीश अंसारी और अब्दुल अंसारी द्वारा की जाएगी। युवक ने धमकी देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था। 
  
7 नवंबर 2021 को एक ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर दी थी। मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई थी। क्राइम ब्रांच और आईटी सेल की टीम ने मामले की जांच की थी। इस संबंध में ट्विटर से भी जानकारी मांगी गई थी। 

Latest Videos

जेल जाने के लिए दी धमकी
चार जून 2021 को दिल्ली पुलिस ने सलमान नाम के व्यक्ति को मोदी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को फोन कर धमकी दी थी। सलमान के खिलाफ पहले से मामला दर्ज था। वह बेल पर बाहर आया था और फिर से जेल जाना चाहता था। जेल जाने के लिए उसने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की थी। 22 साल के सलमान ने बताया था कि वह दोबारा जेल जाना चाहता था इसलिए धमकी दी। 

यह भी पढ़ें- 'बड़े शहरों में RDX प्लांट कर दिया है, 2 करोड़ लोगों को मारूंगा', पढ़ें मोदी को धमकी भरे ईमेल में और क्या लिखा

नशे में दी धमकी
इससे पहले नवंबर 2020 में भी एक शख्स ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। नशे में उसने पुलिस को कॉल किया और पीएम को जान से मारने संबंधी धमकी दी। फोन कॉल के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उस शख्स ने नशे में फोन करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- पढ़ाई के लिए सही समय क्या है? Pariksha pe charcha के दौरान छात्रों ने पीएम नरेन्द्र मोदी से पूछे ऐसे 7 सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी