PM मोदी ने बेत द्वारका के बाद द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा, पुजारी ने चांदी के बर्तन का स्पर्श कर दिया श्रीकृष्ण का आर्शीवाद, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री आज यानी रविवार (25 फरवरी) को गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने बेत द्वारका मंदिर के अलावा द्वारकाधीश का भी दर्शन किया।

sourav kumar | Published : Feb 25, 2024 5:38 AM IST / Updated: Feb 25 2024, 01:33 PM IST

18
द्वारकाधीश मंदिर PM मोदी

पीएम मोदी ने गुजरात में दौरे के बीच द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने यहां भी बेत मंदिर की तरह परिक्रमा की।

28
पुजारी ने कराई पूजा

द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान पुजारियों ने पूरे विधि विधान के साथ मोदी की पूजा संपन्न कराई और इस दौरान उनके माथे पर भगवान के आर्शीवाद के तौर पर चांदी के बर्तन का स्पर्श कराया।

38
PM मोदी ने प्रभु श्रीक़ष्ण के किए दर्शन

पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना से जुड़ी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया आकाउंट एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा जय श्री कृष्णा।

48
द्वारकाधीश मंदिर पूजा में लिया भाग

प्रधानमंत्री के पूजा में कुल तीन पुजारियों की उपस्थिति देखी गई। मोदी के साथ पर्सनल गार्ड भी मंदिर के परिसर में पहुंचे थे।

58
बेत द्वारका मंदिर में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा करने के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की आरती भी की। उन्होंने वहां मौजूद पुजारी के कहे आनुसार पूरे विधि विधान के साथ पूजा की।

68
PM मोदी ने बेत द्वारका मंदिर की कि परिक्रमा

पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु के उद्घाटन से पहले बेयट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन की। उन्होंने मंदिर का पूरी परिक्रमा भी।

78
भगवान श्री कृष्ण का लिया आर्शीवाद

बेयट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंत्रों का उच्चारण भी किया। मान्यता ये भी है कि इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा को एक मुट्ठी चावल भी दान किया था।

88
पीएम मोदी ने माथे पर चढ़ाई टोकरी

पीएम मोदी ने पूरे रीति रिवाज से बेयट द्वारका मंदिर में पूजा की। उन्होंने अपने सिर पर टोकरी भी उठाई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos