महिला सरपंच से बोले पीएम मोदी अपनी कुर्सी संभालिए, लग रहा है बगल में बैठी महिला बन जाएगी

Published : Nov 30, 2023, 02:20 PM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 02:35 PM IST
Narendra Modi interacted with Balveer Kaur

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने महिला सरपंच बलवीर कौर से कहा कि अपनी कुर्सी संभालिए। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जम्मू जिले के अरनिया के रंगपुर गांव की सरपंच और महिला किसान बलवीर कौर ने बात की।

पीएम ने बलवीर से पूछा कि उन्हें किन योजनाओं का लाभ मिला। इसपर बलवीर ने पीएम को बताया कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फार्म मशीनरी बैंक योजना और किसान सम्मान निधि योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है। बलवीर सबसे आगे की कुर्सी पर बैठकर पीएम के साथ बातचीत कर रहीं थीं। उनके बगल में एक महिला बैठी हुई थी। बातचीत के दौरान एक महिला आई, उसने बलवीर के बगल में बैठी महिला को थोड़ी जगह देने को कहा। उसने बलवीर को धक्का देते हुए थोड़ी जगह बनाई। इसके बाद महिला बैठ गई, लेकिन उसके लिए जगह कम थी। उसने थोड़ा और धक्का दिया और अपने लिए कुर्सी पर जगह बना लिया।

पीएम मोदी ने बलवीर से कहा-तुम्हें धक्का मार रही है ये नेता, अब सरपंज वही बन जाएगी

पीएम मोदी ने यह बात नोट किया और हल्के फुल्के अंदाज में बलवीर से कहा, "आप अपने गांव की सरपंच भी हैं। देखिए, आपके बगल में कोई एक और लीडर अभी घुस गया है। सबको हटाकर, अब सरपंज वही बन जाएगी, ऐसा लग रहा है। तुम्हें धक्का मार रही है ये नेता।" बलवीर ने पीएम को बताया कि उसने केसीसी की मदद से ट्रैक्टर खरीदा था। इसके बाद अन्य योजनाओं से लाभ मिला, जिससे उसका कर्जा उतर गया। इसपर नरेंद्र मोदी ने कहा, "देखिए आप कितनी बड़ी इंसान हैं। मेरे पास तो साइकिल भी नहीं है। आप तो ट्रैक्टर की मालिक हो गईं हैं।" इसपर बलवीर ने कहा, "आपका आशीर्वाद है सर, पहले नहीं थी। यह पहला वाहन है जो मेरे नाम पर है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।"

यह भी पढ़ें- महिला किसान से पीएम मोदी बोले- मेरे पास तो साइकिल भी नहीं है, आप ट्रैक्टर की मालकिन हो

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर बल दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। उन्होंने बलवीर को दस पड़ोसी गांवों तक पहुंचने और सरकारी योजनाओं का प्रचार करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने इस विश्वास को रेखांकित किया कि सभी लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें।

यह भी पढ़ें- कब और किस ट्रैक पर चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दी सबसे बड़ी अपडेट

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम