इजरायल के PM नेतन्याहू से नरेंद्र मोदी ने की बात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा, दिया भारत आने का निमंत्रण

बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की। उन्होंने नेतन्याहू को भारत आने का न्योता दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2023 4:36 PM IST / Updated: Jan 11 2023, 10:11 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत और इजरायल के द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को भारत की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया। 

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने की संभावना पर सहमति जताई। नेतन्याहू करीब दो सप्ताह पहले छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बने हैं। इसके बाद फोन पर मोदी और नेतन्याहू के बीच यह पहली बातचीत थी।

Latest Videos

नेतन्याहू से हुई बातचीत के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "अपने अच्छे दोस्त नेतन्याहू से बात करके अच्छा लगा। उन्हें चुनाव जीतने और रिकॉर्ड छठी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। मुझे खुशी है कि हमारे पास भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का एक और मौका होगा।"

 

 

प्रधानमंत्री के ऑफिस ने जानकारी दी है कि बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को जल्द से जल्द भारत की यात्रा करने का न्योता दिया है। दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में तेजी से हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उम्मीद की जा रही है कि नेतन्याहू इस साल भारत आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला: Rupay डेबिट कार्ड और UPI ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने में खर्च होंगे 2,600 करोड़ रुपए

2019 में रद्द हो गई थी नेतन्याहू की भारत यात्रा
प्रधानमंत्री के रूप में पिछले कार्यकाल के दौरान नेतन्याहू 2019 में भारत आने वाले थे, लेकिन शेड्यूलिंग मुद्दों के कारण उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी। दोनों पक्ष 2021 में उनकी भारत यात्रा की योजना पर काम कर रहे थे, लेकिन जून 2021 में नेतन्याहू की सत्ता चली गई थी। चुनाव के बाद नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने कुछ अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर लिया। इसके चलते नेतन्याहू दिसंबर में प्रधानमंत्री बने हैं। रक्षा, कृषि और जल सहित कई क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में भारत और इजरायल के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- अभी शंकर मिश्रा को जेल में काटनी होंगी कई और रातें, एयर इंडिया की फ्लाइट में वृद्ध महिला पर किया था पेशाब

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ