
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित कर दी गईं। पीएम के भाई पंकज मोदी हरिद्वार के हर की पैड़ी पहुंचे। यहां सादगी से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया।
नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन 30 दिसंबर को तड़के साढ़े 3 बजे हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सुबह 9:30 बजे किया गया। बेटे नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। अंतिम सफर के दौरान पीएम मौजूद थे। उन्होंने मां की पार्थिव देह को कंधा दिया था। यात्रा के दौरान पीएम मोदी पूरे समय शव वाहन में मां की पार्थिव देह के करीब बैठे रहे थे। अंतिम संस्कार बेहद सादगी से हुआ था। अंतिम यात्रा में परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें- भीषण ठंड से कांपी दिल्ली, 1.9 डिग्री तक गिरा पारा, लो विजिबिलिटी के चलते उड़ानें प्रभावित, ऑरेंज अलर्ट जारी
सांस लेने में परेशानी होने पर हॉस्पिटल में भर्ती हुईं थीं हीराबेन
सांस लेने में परेशानी होने पर हीराबेन मोदी को मंगलवार देर रात (27 दिसंबर) अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मां की बीमारी की खबर मिलने के बाद बुधवार को पीएम मोदी मां को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने अस्पताल में मां का हालचाल जाना था और मां के हेल्थ को लेकर डॉक्टरों से भी बात की थी। करीब डेढ़ घंटा अस्पताल में गुजारने के बाद पीएम गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
यह भी पढ़ें- जापान में इतिहास रचेंगी अवनी चतुर्वेदी, बनेंगी विदेश में फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.