पीएम मोदी ने एक्टर सरथकुमार से की भेंट, हाल ही में किया था भाजपा में अपनी पार्टी का विलय, देखें वीडियो

कन्याकुमारी में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्टर सरथकुमार और उनकी पत्नी एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार से मुलाकात की। सरथकुमार ने हाल ही में अपनी पार्टी का विलय भाजपा में किया है।

 

कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले पीएम ने मंच पर एक्टर सरथकुमार और उनकी पत्नी अभिनेत्री राधिका सरथकुमार के साथ भेंट की। पीएम ने दोनों से कुछ देर तक बात की। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

Latest Videos

सरथकुमार ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी का विलय भाजपा में कर दिया था। उनकी पार्टी का नाम AISMK (All India Samathuva Makkal Katchi) था। कुछ दिनों पहले तमिलनाडु में भाजपा ने DMK और AISMK के साथ गठबंधन किया था। गठबंधन के कुछ दिनों बाद सरथकुमार ने अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करने का फैसला किया।

सरथकुमार ने कहा था- देना है नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन

सरथकुमार ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी का विलय करने के बाद कहा था, "मैंने बहुत सोच-समझकर यह फैसला किया है। मुझे डर था कि मेरा कैडर क्या कहेगा। मुझे खुशी है कि उन्हें मना लिया गया। गठबंधन की मांग करने और सीटों की मांग करने के बजाय, मैंने सोचा कि क्यों न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन दिया जाए।"

2001 में राज्यसभा सांसद बने थे सरथकुमार

सरथकुमार को DMK ने 2001 में राज्यसभा सांसद बनाया था। उन्होंने 2007 में AISMK नाम की अपनी पार्टी बनाई थी। वह 2011 में तेनकासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उस समय उनका गठबंधन AIADMK के साथ था। सरथकुमार का भाजपा में स्वागत करते हुए अन्नामलाई ने कहा था कि अब सरथकुमार मुख्यधारा की राजनीति में राष्ट्रीय भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान

सरथकुमार नादर समुदाय से आते हैं। तमिलनाडु की राजनीति में इस समुदाय का बड़ा दबदबा है। उनके भाजपा के साथ आने से पार्टी को नादर समुदाय का समर्थन पाने में मदद मिल सकती है। इसका लाभ खासकर दक्षिणी जिलों में अधिक होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने वाले याचिका को लेकर SC का इनकार, जानें क्या रही वजह?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ