सार

चुनाव आयोग शनिवार दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission of India) शनिवार दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी। 

 

 

आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक टीम जम्मू-कश्मीर गई थी। चुनाव आयोग ने इस केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तैयारियों का आकलन किया है। उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पहले राज्य था। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया था। इसके साथ ही उसे राज्य से बदलकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।  

2019 में 7 चरणों में हुआ था चुनाव

बता दें कि 2019 में सात चरणों में आम चुनाव कराए गए थे। 11 अप्रैल को पहला और 19 मई को सातवां चरण का मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 543 सीटों पर होते हैं। 2019 में भाजपा को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 24, एआईटीसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, एसएचएस को 18, जेडीयू को 16, बीजेडी को 12, बीएसपी को 10, टीआरएस को 9, लोजपा को 6, एनसीपी को 5, एसपी को 5, आईएनडी को 4, सीपीआईएम को तीन और अन्य को 32 सीटों पर जीत मिली थी।