दुनिया की टॉप-5 सेनाओं में शामिल भारतीय सेना और शक्तिशाली हो जाएगी। 14 फरवरी को तमिलनाडु के चेन्नई में भारतीय सेना को अर्जुन युद्ध टैंक मिलेगा। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सौंपेंगे। वे तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम 11 बजे के करीब शुरू होगा।
चेन्नई, तमिलनाडु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। यहां वे कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। मोदी भारतीय सेना को युद्ध टैंक अर्जुन(MK-1A) सौंपेंगे। इस टैंक के आने के बाद सेना की ताकत और अधिक बढ़ जाएगी। बता दें कि भारतीय सेना दुनिया की टॉप-5 सेना में शामिल है। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की आहट हो चुकी है। ऐसे में मोदी का यह दौरा काफी महत्व रखता है। पश्चिम बंगाल और केरल की तरह तमिलनाडु में भी भाजपा पूरी ताकत झोंकना चाहती है। तमिलनाडु में भाजपा ने AIADMK के साथ गठबंधन किया है, जो इस समय सत्ता में है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु के दौर पर जा चुके हैं।
यह है कार्यक्रम..
प्रधानमंत्री रविवार को तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे। मोदी चेन्नई में कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। कोच्चि में भी मोदी कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे।
-मोदी करीब 11 बजे चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे भारतीय सेना को अर्जुन युद्ध टैंक (MK-1A) भी सौंपेंगे।
-मोदी दोपहर करीब 3 बजे चेन्नई से कोच्चि पहुंचेंगे। यहां वे पेट्रोकेमिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलमार्गों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे।
राहुल गांधी भी कर चुके हैं दौरा
तमिलनाडु में कांग्रेस भी अपनी संभावनाओं में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। इसी के मद्देनजर राहुल गांधी दो बार यहां आ चुके हैं। उन्होंने तमिल संस्कृति का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी जल्लीकट्टू खेल में भी शामिल हुए थे।