प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Train Accident) दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।
Kanchanjunga Express Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Train Accident) दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा "पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया। बचाव अभियान जारी है। इसके लिए प्रभावितों की सहायता के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।''
बता दें कि पीएम मोदी ने Prime Minister's National Relief Fund (PMNRF) से हर एक मरने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये मिलेंगे।
भारतीय रेलवे करेगा 10 लाख की आर्थिक मदद
भारतीय रेलवे ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को मदद के तौर पर 2.5 लाख, जबकि कम घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर के दी है।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ट्रेन के उड़े परखच्चे, 7 की मौत 30 घायल