'मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं कहा, वोट बैंक के लिए नहीं करता काम': नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिक बच्चों वाले बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं कहा।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी "अधिक बच्चों वाले लोगों" वाले बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मैंने केवल मुसलमानों के बारे में बात नहीं की। वह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करते। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह मुसलमानों के प्रति प्यार की मार्केटिंग नहीं करते। उन्होंने कहा, "मैं किसी एक वोट बैंक के लिए काम नहीं करता। मैं सबका साथ, सबका विकास पर विश्वास करता हूं।"

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हैरान हूं। आपसे किसने कहा कि जब भी कोई अधिक बच्चों वाले लोगों के बारे में बात करता है तो यह मतलब निकाला जाए कि वे मुसलमान हैं? आप मुसलमानों के प्रति ऐसा क्यों सोचते हैं। गरीब परिवारों में भी यह स्थिति है। जहां गरीबी है, वहां अधिक बच्चे हैं। चाहे उनका सामाजिक दायरा कुछ भी हो। मैंने हिंदू या मुसलमान के बारे में नहीं कहा। इंसान को उतने ही बच्चे पैदा करने चाहिए, जितने की देखभाल कर सके। ऐसी स्थिति उत्पन्न न होने दें जहां सरकार को आपके बच्चों की देखभाल करनी पड़े।"

गोधरा दंगे के बाद विरोधियों ने छवि की खराब

नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब गोधरा में दंगे हुए। इसका जिक्र करते हुए पीएम ने कहा विरोधियों ने 2002 (गोधरा दंगों) के बाद मुसलमानों के बीच उनकी छवि "खराब" कर दी। उन्होंने कहा, "ये मसला मुसलमानों का नहीं है। मेरे घर में, मेरे आस-पास सभी मुस्लिम परिवार रहते हैं। हमारे घर में ईद भी मनाई जाती थी। ईद के दिन हमारे घर में खाना नहीं बनाता था। मेरे यहां मुस्लिम परिवारों से खाना आता था। जब मुहर्रम शुरू हुआ तो हमें ताजिया के नीचे से निकलना जरूरी था, ये सिखाया गया। मैं उसी दुनिया में बड़ा हुआ हूं। आज भी मेरे कई दोस्त मुसलमान हैं। 2002 (गोधरा) के बाद मेरी छवि खराब हो गई।"

क्या इस लोकसभा चुनाव में मुसलमान उन्हें वोट देंगे? इस सवाल पर पीएम ने कहा, "देश की जनता मुझे वोट देगी। जिस दिन मैं हिंदू-मुसलमान करने लगूंगा, उस दिन सार्वजनिक क्षेत्र में रहने का हकदार नहीं रहूंगा। मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करूंगा। यह मेरी प्रतिज्ञा है।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति और आमदनी के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी कर दी घोषणा

राजस्थान पीएम ने दिया था अधिक बच्चों वाला बयान

बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान में एक रैली में आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों का सोना और संपत्ति छीनना चाहती है। वह इसे घुसपैठियों और उन्हें दे देगी जिनके अधिक बच्चे हैं। कांग्रेस की सरकार बनी तो वह एक सर्वे कराएगी। महिलाओं का मंगलसूत्र भी सुरक्षित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- ‘पीओके के लोग भी समझते हैं जम्मू कश्मीर में कब से सुधरे हालात’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD