प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात में PMJAY-MA योजना कार्ड बांटने की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि पहले सरकारी योजना का लाभ चुनिंदा लोगों और बिचौलियों को मिलता था। आज हर योग्य लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि पहले कुछ जागरूक नागरिकों और बिचौलियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया था, लेकिन अब सरकार हर लाभार्थी को उसके घर तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचा रही है।
गांधीनगर में PMJAY-MA (Pradhan Mantri Jan Arogya YojanaMa Amrutam) योजना कार्ड वितरित का शुभारंभ किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कुपोषण से लड़ने की जरूरत पर भी बात की।
हर घर तक जाकर की जा रही लाभार्थियों की पहचान
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ सिर्फ कुछ जागरूक नागरिकों और बिचौलियों को मिलता था। जरूरतमंद लोगों को शायद ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता था। हमारी सरकार ने इस परिपाटी को बदल दिया है। अब हमारी सरकार हर घर तक जाती है और लाभार्थियों की पहचान करती है। हर योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जाता है।
बच्चों के कुपोषण के साथ नहीं जी सकते
पीएम ने कहा कि हम बच्चों के बीच कुपोषण के साथ नहीं जी सकते। कुपोषण से लड़ने के लिए गुजरात सरकार अच्छा काम कर रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों में 50 लाख PMJAY-MA कार्ड वितरित करने के अभियान की व्यापकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के कई देशों में स्वास्थ्य बीमा के बारे में सुनते आ रहे हैं, लेकिन भारत स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करने के लिए इससे भी आगे जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन
पीएम ने कहा कि गुजरात के 50 लाख सहित देश के लगभग 4 करोड़ गरीब मरीजों ने अब तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाया है। सीधे शब्दों में कहें तो आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए का एटीएम है। यह ऐसा एटीएम कार्ड है जो हर साल लाभ देता रहेगा। आयुष्मान कार्ड आपके सच्चे दोस्त और सबसे बड़े संकटमोचक की तरह है।
यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने की गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत