सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और लाभार्थियों से बातचीत की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत भी की। गुजरात में 50 लाख आयुष्मान कार्ड छप चुके हैं और जल्द ही परिवारों के बांटे जाएंगे।
4 सितंबर 2012 को नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी मुख्यमंत्री अमृतम योजना
मुख्यमंत्री अमृतम (एमए) योजना 4 सितंबर 2012 को नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। यह एक स्वास्थ्य योजना है। इसमें बीपीएल परिवारों को समग्र स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है। इसमें जांच कराने से लेकर हॉस्पिटल में भर्ती होने और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी होने वाले इलाज तक को कवर किया गया है।
इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने और सर्जरी कराने पर 2 लाख रुपए तक का इलाज हो सकता है। मरीज को अस्पताल लाने और घर ले जाने में होने वाला खर्च भी बीमा में कवर है। 4 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को कवर करने के लिए 2014 में इस योजना का विस्तार किया गया और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (एमएवी) योजना की घोषणा की गई थी।
46 लाख लोगों को हुआ लाभ
एमए योजना से गुजरात के 46 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। गरीब मरीजों को 8000 करोड़ रुपए से अधिक की बचत हुई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात में लगभग 7500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 600 दीनदयाल औषधालय स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge: कानून की पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति में एंट्री, 5 दशक के पॉलिटकल करियर में सिर्फ एक हार
गुजरात में एमए/एमएवी योजना से प्राप्त अनुभव ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए दुनिया के सबसे बड़े सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लॉन्च करने के लिए प्रेरणा का काम किया। भारत सरकार के PMJAY को 2019 में गुजरात सरकार द्वारा MA और MAV योजना के साथ एकीकृत किया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार PMJAY-MA के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। गुजरात में 50 लाख कार्ड छपे हैं और जल्द ही परिवारों के बीच बांटे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Congress President Election : कम उम्र में पीएचडी, UN में 30 साल जॉब, ऐसा है शशि थरूर का करियर