पीएम के साथ बातचीत में सामने आई अंदर की बात, मजदूरों ने बताया कैसे खुद को रखा फिट

Published : Nov 29, 2023, 10:15 AM ISTUpdated : Nov 29, 2023, 10:42 AM IST
PM Modi talk with workers

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान सुरंग से निकाले गए मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कैसे खुद को फिट रखा। उन्होंने किस तरह 17 दिन बिताए।

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के सुरंग से निकाले गए मजदूरों से फोन पर बातचीत की। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि 17 दिनों तक उन्होंने किस तरह खुद को फिट रखा।

शबाब अहमद ने पीएम को सुरंग के अंदर की बात बताई। उन्होंने कहा कि हमें एक भी दिन ऐसा नहीं लगा कि कमजोरी या घबराहट हो रही है। हमलोग भाई की तरह रहते थे। खाना मिलकर खाते थे। रात में खाना खाने के बाद टहलते थे। टनल के 2.5 किलोमीटर हिस्से में हमलोग टहलते थे।

 

 

योगा की मदद से खुद को रखा फिट

अहमद ने बताया कि हमलोग खाना खा रहे थे, लेकिन कोई काम नहीं था। अंदर में ही योगा करते थे ताकि खुद को फिट रख सकें। इसके साथ ही घूमते-टहलते रहते थे। पीएम ने कहा, "मैंने सुना है कि आपमें से कोई योगा भी जानता था उसने सभी को योगा की ट्रेनिंग दी। इसपर अहमद ने कहा, "जी सर, वह हमें सुबह योग सिखाता था। सुबह हमलोग टहलते थे और योगा करते थे ताकि सेहत बनी रहे।"

सुरंग में खाने-पीने की नहीं थी कमी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अखिलेश ने बताया कि खाने-पीने की कोई कमी नहीं थी। बाहर आने पर हमलोगों को खुशी है उससे ज्यादा बाहर के लोगों को खुशी है। इसपर पीएम ने कहा कि पूरे देश को आपलोगों के सुरक्षित बाहर आने पर खुशी है। जी20 की बैठक के दौरान दुनिया के कई नेता इसके बारे में अपनी चिंता जता रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: 41 मजदूरों से PM मोदी बोले- अपनी खुशी शब्दों में नहीं बता सकता-Watch Video

मोबाइल की बैटरी बचाकर रखते थे

पीएम ने अखिलेश से कहा कि आपलोगों को दिन-रात का तो पता नहीं चलता होगा, जब तक वो सुराख नहीं हुआ। इसपर अखिलेश ने कहा, “हां सर, हमलोग मोबाइल की बैटरी बचाकर रखते थे। सिर्फ टाइम देखने के लिए मोबाइल ऑन करते थे। कंपनी वालों ने हमें मोबाइल और चार्जर दिया। इसके बाद अच्छा फील होने लगा। समय का पता चलता था। हमलोग मनोरंजन भी करने लगते थे। मन हल्का होता था।”

यह भी पढ़ें- नेशनल हीरो बनकर उभरे उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने वाले, जहां अमेरिकी मशीन हुई नाकाम, देसी टेक्निक हुई सफल

PREV

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?