दुनिया की टॉप-4 सेनाओं में शामिल भारतीय सेना के बेड़े में रविवार को एक और नया साजो-सामान जुड़ गया। तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भारतीय सेना को अर्जुन टैंक (MK-1A) सौंपा। मोदी ने उसे सलामी भी दी। उन्होंने पुलवामा के शहीदों को भी नमन किया। मोदी ने यहां कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की नींव रखी।
चेन्नई, तमिलनाडु. चेन्नई 14 फरवरी को एक गौरवशाली इतिहास का गवाह बना। तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को अर्जुन टैंक (MK-1A) सौंपा। उन्होंने अर्जुन टैंक को सलामी देकर उसके गौरव को दर्शाया। बता दें कि भारतीय सेना दुनिया की टॉप-4 सबसे ताकतवर सेना मानी जाती है।मोदी ने पुलवामा अटैक के शहीदों को याद किया। मोदी ने कहा-'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है। उनकी बहादुरी से पीढ़ियों का प्रेरणा मिलेगी।' मोदी ने किसानों की तारीफ में कहा कि वे खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करना चाहते हैं। हमेशा 'प्रति बूंद, अधिक फसल' का मंत्र याद रखें। मोदी ने चेन्नई की तारीफ में कहा कि यह ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है। यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है। यहां से शुरू हो रहीं परियोजनाएं नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक हैं।
अर्जुन टैंक के बारे में खास बातें
-भारतीय सेना को 118 अर्जुन टैंक सौंपे जा रहे हैं। इनकी कीमत करीब 8400 करोड़ रुपए आकी गई है।
इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) ने डिजाइन किया है।
-अर्जुन को तमिलनाडु के अवाडी (Avadi) बेस्ड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बनाया है।
-इस एक टैंक का वजन 68 टन है। टैंक में 71 अन्य प्रकार के अपग्रेड किए गए हैं।
बता दें कि अपग्रेड अर्जुन टैंक को खरीदने की 2012 में मंजूरी दी गई थी। 2014 में रक्षा खरीदी समित ने इसके लिए 6600 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए थे। लेकिन इसमें फायर क्षमता सहित दूसरे सुधारों की जरूरत महसूस की गई थी।
-भारतीय सेना के पास पहले से ही 124 अर्जुन टैंक हैं। इन्हें 2004 में शामिल किया गया था।
मोदी का तमिलनाडु दौरा
मोदी का तमिलनाडु दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव होने हैं। मोदी ने यहां कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। पश्चिम बंगाल और केरल की तर्ज पर भाजपा तमिलनाडु में भी युद्धस्तर पर अपनी ताकत झोंकना चाहती है। तमिलनाडु में भाजपा ने AIADMK के साथ गठबंधन किया है। यह अभी सत्ता में है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु के दौर पर आ चुके हैं। वहीं, राहुल गांधी भी दो बार यहां आ चुके हैं। उन्होंने तमिल संस्कृति का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी जल्लीकट्टू खेल में भी शामिल हुए थे।
मोदी के दौरे की खास बातें
चेन्नई और अटिपट्टू के बीच चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन। इसकी लागत 293.40 करोड़ रुपए है। यह 22.1 किमी लंबी रेलवे लाइन है। यह लाइन चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों को जोड़ेगी।
-तमिलनाडु पहुंचने पर मुख्यमंत्री पलानीसामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने मोदी का स्वागत किया।