विश्वस्तरीय बनेगा नागपुर रेलवे स्टेशन, PM मोदी पुनर्विकास परियोजना की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पीएम नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2022 1:30 PM IST / Updated: Dec 10 2022, 07:03 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नागपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। नागपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। 

पीएम नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसपर क्रमशः 590 करोड़ रुपए और 360 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही पीएम सरकारी रखरखाव डिपो, अजनी (नागपुर) और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेर सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं को क्रमश: 110 करोड़ रुपए और 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। पीएम नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

नागपुर में PM इन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

यह भी पढ़ें- ये है नया इंडिया:गोवा के मोपा एयरपोर्ट की 10 भव्य तस्वीरें, कल मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्यों हो रही चर्चा

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के लिए गेम चेंजर साबित होगा समृद्धि महामार्ग,PM करेंगे उद्घाटन, 120km/h की रफ्तार से दौड़ेंगी कारें
 

Share this article
click me!