मोदी ने इस मामले में डोनाल्ड ट्रम्प को भी पीछे छोड़ा, ओबामा के बाद बने दुनिया के दूसरे शख्स

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। इसके साथ ही मोदी ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन चुके हैं। अगर ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों प्लेटफॉर्म की बात करें तो मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को भी पीछे छोड़ दिया है। तीनों प्लेटफॉर्म के फॉलोअर्स को मिलाकर वो दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्ल्ड लीडर हैं। पहले नंबर पर ओबामा हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2019 2:23 PM IST / Updated: Sep 09 2019, 07:56 PM IST

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। इसके साथ ही मोदी ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन चुके हैं। अगर ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों प्लेटफॉर्म की बात करें तो मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को भी पीछे छोड़ दिया है। तीनों प्लेटफॉर्म के फॉलोअर्स को मिलाकर वो दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्ल्ड लीडर हैं। पहले नंबर पर ओबामा हैं।

प्रधानमंत्री ने पिछले एक साल में छह मिलियन से अधिक फॉलोअर्स को जोड़ा। जुलाई 2018 में मोदी के फॉलोअर्स 43.4 मिलियन से अधिक थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 64 मिलियन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 108 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं।

मोदी की इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय पोस्ट
पीएम मोदी फेसबुक पर भी सक्रिय हैं। यहां उनके 44.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी सबसे ज्यादा पसंद की गई वो पोस्ट है, जिसमें उन्होंने एक बच्चे के साथ फोटो डाली और लिखा कि आज संसद में एक बहुत ही खास दोस्त से मिला। इस पोस्ट पर अब तक 3.7 मिलियन से अधिक लाइक्स आए हैं। 

इस मामले में ट्रम्प को छोड़ा पीछे
मई में आई एक रिपोर्ट में ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कुल 110.9 मिलियन फॉलोअर्स बताए गए, जिसमें मोदी को दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले वर्ल्ड लीडर बताया गया। मोदी से पहले ओबामा का नाम है, जिसने 182.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मोदी ने अपने 110 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ दिया है, जिनके  96 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि ट्रम्प अभी भी ट्विटर पर (59.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ) विश्व में दूसरे स्थान पर हैं।

Share this article
click me!