कर्नाटक के जेल से कैदी ने फोन कर नितिन गडकरी को दी धमकी, मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, पहले की थी 100 करोड़ की डिमांड

कर्नाटक के जेल में बंद कैदी ने फोन कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को धमकी दी और 10 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की। उसने इससे पहले मंत्री से 100 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।

 

नागपुर। कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता ने फोन कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को धमकी दी है। वह बार-बार मंत्री को धमकी दे रहा है। जयेश ने रंगदारी के रूप में 10 करोड़ देने की मांग की। पहले उसने 100 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।

जयेश ने मंगलवार को गडकरी के ऑफिस में फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर खौफनाक अंजाम भुगतना होगा। जयेश ने इससे पहले 14 जनवरी को भी फोन कर धमकी दी थी। उस वक्त उसने 100 करोड़ रुपए की मांग की थी।

Latest Videos

जेल से किया फोन, नहीं मिला था मोबाइल

नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने धमकी भरा फोन आने के बाद गडकरी की सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने कर्नाटक पुलिस और जेल प्रशासन को फोन कॉल आने के बारे में सूचना दी। जनवरी में जयेश ने जिस मोबाइल फोन से धमकी भरा कॉल किया गया था उसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है।

अमितेश कुमार ने कहा कि हम इस बात से चकित हैं कि फोन करने वाले कैदी को इतने कम समय में दूसरा मोबाइल फोन और सिम कार्ड कैसे मिल गया। पिछली बार पूछताछ के दौरान पता चला था कि आरोपी ने मंत्री के ऑफिस के फोन नंबर और अन्य फोन नंबर को याद कर लिया था।

खुद को बताया दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य

पिछली बार की तरह इस बार भी जयेश ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया। अमितेश कुमार ने बताया कि नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी जेल गई है। 2008 में डकैती के दौरान हत्या के लिए जयेश को फांसी की सजा मिली थी। बाद में सजा को कम कर उम्रकैद में बदल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली भर में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले 6 गिरफ्तार, FIR की लग गई थी सेंचुरी, AAP से जुड़े होने का शक

मंगलवार को किए गए फोन कॉल में जयेश ने बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला का फोन नंबर दिया। वह महिला इवेंट मैनेजर के रूप में काम करती है। जयेश ने गडकरी के ऑफिस के कर्मियों से कहा कि पैसा इस महिला को देना है। बाद में पता चला कि महिला के पूर्व प्रेमी ने उसका फोन नंबर जयेश को दिया था। जयेश ने मंगलवार को पहली बार गडकरी के कार्यालय में कर्मचारियों से 10.53 बजे और फिर 11.08 बजे बात की थी।

यह भी पढ़ें- देश के 120 करोड़ लोगों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट का लक्ष्य, OSTA फ्रेमवर्क पर कर रही मोदी सरकार काम: राजीव चंद्रशेखर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'