प्रियंका गांधी ने गाजा नरसंहार व पत्रकारों की हत्या पर किया सवाल, इजरायली राजदूत का 'शर्मनाक' बयान, कांग्रेस ने जयशंकर को घेरा

Published : Aug 13, 2025, 04:25 PM IST
Priyanka Gandhi

सार

Congress vs Israel Ambassador: Reuven Azar द्वारा Priyanka Gandhi के ‘Palestine Genocide’ बयान पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस आक्रामक। Pawan Khera ने इसे भारतीय लोकतंत्र का अपमान बताया, Gaurav Gogoi ने ब्रीच ऑफ प्रिविलेज करार दिया।  

Congress vs Israel Ambassador: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध और गाजा में तबाही के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के नरसंहार वाले बयान पर इजरायली राजदूत Reuven Azar की प्रतिक्रिया ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और गौरव गोगोई ने इजरायली राजदूत के बयान पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के साथ इसे भारतीय लोकतंत्र की गरिमा पर सीधा हमला करार दिया। कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से सवाल करते हुए इस पर चुप्पी पर निशाना भी साधा है।

पवन खेड़ा का आरोप – ‘यह भारतीय लोकतंत्र का अपमान’

पवन खेड़ा ने X (Twitter) पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि किसी सिटिंग सांसद पर एक विदेशी राजदूत का इस तरह हमला करना अभूतपूर्व और असहनीय है। यह भारतीय लोकतंत्र की गरिमा पर सीधा प्रहार है। उन्होंने विदेश मंत्री एस.जयशंकर को टैग करते हुए पूछा कि क्या अब भारत में फ्रीडम ऑफ स्पीच का नियमन इस्राइल से होगा? खेड़ा ने Reuven Azar को गाजा में नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कोई भी वाइटवॉशिंग या डिफ्लेक्शन इन तथ्यों को छिपा नहीं सकता।

 

 

गौरव गोगोई बोले – ‘गंभीर ब्रीच ऑफ प्रिविलेज’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी विदेशी राजदूत की ओर से भारतीय सांसद पर की गई यह टिप्पणी गंभीर breach of privilege है। भले ही केंद्र सरकार चुप रहे लेकिन संसद मूक दर्शक नहीं रह सकती।

 

 

प्रियंका गांधी का बयान – ‘यह नरसंहार है’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर लिखा था कि इस्राइली राज्य नरसंहार कर रहा है। 60,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं। सैकड़ों लोगों को भूख से मार दिया गया है और लाखों को भूखा मरने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने वैश्विक चुप्पी को भी अपराध करार देते हुए कहा कि इन अपराधों पर चुप रहना और कुछ न करना खुद एक अपराध है। साथ ही उन्होंने भारतीय सरकार की चुप्पी को शर्मनाक बताया।

Reuven Azar का जवाब – ‘आपका बयान भ्रामक’

इस्राइली राजदूत Reuven Azar ने प्रियंका गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शर्मनाक आपका झूठ है। इजरायल ने 25,000 हमास आतंकियों को मारा है। मानवीय नुकसान हमास की नागरिकों के पीछे छिपने, राहत पाने वालों पर गोली चलाने और रॉकेट हमलों के कारण हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इजरायल ने गाजा में 20 लाख टन खाद्य सामग्री भेजी जिसे हमास ने हड़पने की कोशिश की।

 

 

पत्रकारों की हत्या पर प्रियंका गांधी का आरोप

विवाद के बीच प्रियंका गांधी ने पांच अलजज़ीरा पत्रकारों की हत्या की निंदा करते हुए इसे घृणित अपराध बताया और आरोप लगाया कि Israel हिंसा और नफरत के जरिए सच को दबाने की कोशिश कर रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन की यात्रा से भारत को क्या-क्या मिला? 15 प्वाइंट में जानें सबकुछ
शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते