कौन है पीएम मोदी के साथ साये की तरह रहने वाली ये महिला, जिसने जिनपिंग से मुलाकात में निभाई अहम भूमिका

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे के बाद शनिवार को नेपाल के लिए रवाना हो गए। जिनपिंग अनौपचारिक दौरे के लिए भारत आए थे। उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 12:12 PM IST / Updated: Oct 12 2019, 05:43 PM IST

चेन्नई. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे के बाद शनिवार को नेपाल के लिए रवाना हो गए। जिनपिंग अनौपचारिक दौरे के लिए भारत आए थे। उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को लेकर भी बातचीत हुई। दो दिन की यात्रा के दौरान एक महिला पीएम मोदी के साथ साये की तरह नजर आई। आईए हम बताते हैं कि वह कौन महिला है, जिसने जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अहम भूमिक निभाई। 

हम बात कर रहे हैं आईएफएस अफसर प्रियंका सोहानी की। प्रियंका सोहानी ने पीएम मोदी की बातों को चीनी भाषा में अनुवाद किया। वहीं, उन्होंने जिनपिंग की चीनी भाषा का हिंदी में अनुवाद किया। इससे दोनों देशों के बीच भाषाई दीवार भी टूट गई। 

Latest Videos

मुलाकात के दौरान जब जिनपिंग ने पीएम मोदी से कई बार भारतीय संस्‍कृति और प्रतीकों के बारे में पूछा तो वे सोहानी ही थीं, जिन्होंने उन्हें समझाने में मदद की।

 

कौन हैं सोहानी? 
प्रियंका सोहानी 2012 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं। उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा में 26 वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें बेस्‍ट ट्रेनी ऑफिसर का गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। उन्हें हाल ही में बिमल सान्‍याल पुरस्‍कार से भी सम्मानित किया गया था। प्रियंका 2016 से चीन में भारतीय दूतावास में तैनात हैं। चीन से भारत के सुधरते रिश्तों में भी प्रियंका अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol