
भोपाल/निवाड़ी. भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पार्टी शासित राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग फिर दोहराई है। उन्होंने मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा कस्बे में एक शराब की दुकान पर गोबर फेंककर विरोध जताया है। यह घटना मंगलवार की है। उमा भारती ने ट्वीट में दावा किया कि दुकान को उस स्थान के लिए मंजूरी नहीं दी गई है, जहां वह स्थित है। पवित्र शहर ओरछा में इस तरह का आउटलेट खोलना अपराध है। हालांकि पुलिस ने कहा कि दुकान को उसी जगह पर खोलने की मंजूरी मिली हुई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उमा भारती भोपाल से 330 किलोमीटर दूर स्थित राम राजा मंदिर के लिए मशहूर धार्मिक नगरी ओरछा में शराब की दुकान पर गाय का गोबर फेंकती नजर आ रही हैं. क्लिप में भारती वीडियो शूट कर रहे शख्स से कह रही हैं कि देखिए मैंने गाय का गोबर फेंका है। पथराव नहीं किया है। इसी साल मार्च में भी भारती ने भोपाल में एक शराब की दुकान पर पथराव किया था।
उमा ने किए कई ट्वीट
मंगलवार की रात उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। भारती ने कहा कि ओरछा के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित दुकान गलत है। यह दुकान यहां से दूर एक गांव के लिए स्वीकृत है। इसके खिलाफ लोगों और हमारे संगठन के सदस्यों ने लगातार विरोध प्रदर्शन किया लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार को ज्ञापन सौंपे। बार-बार प्रशासन से इस दुकान को हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दुकान के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया को अपराध नहीं कहा जा सकता क्योंकि धार्मिक स्थल पर दुकान खोलना सबसे बड़ा अपराध है।
ओरछा पुलिस का बयान
इस मामले पर ओरछा थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि शराब की दुकान उसी स्थान पर स्थित है, जहां इसकी मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर फेंकने के बाद शराब ठेकेदार ने दुकान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। चालू वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति के तहत होम बार स्थापित करने की अनुमति भी दी है। साथ ही शराब के खुदरा मूल्य पर 20 प्रतिशत की कमी की है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.