कर्नाटक: कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के 6 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

Published : Feb 10, 2024, 11:31 AM IST
Nara Bharath Reddy

सार

कर्नाटक के बल्लारी से कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के छह ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। विधायक का परिवार ग्रेनाइट खदान व्यवसाय से जुड़ा है। 

बेंगलुरु। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शनिवार को कर्नाटक के बल्लारी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने कांग्रेस विधायक से जुड़ी छह संपत्तियों पर छापेमारी की है।

बल्लारी और बेंगलुरु स्थित कांग्रेस विधायक के घर की तलाशी ली जा रही है। चेन्नई स्थित एक ऑफिस, भरत रेड्डी के चाचा प्रथा रेड्डी के घर और उनके ऑफिस में भी तलाशी ली जा रही है।

ईडी की टीमों ने शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे बल्लारी स्थिति विधायक के घर से छापेमारी शुरू की। अधिकारियों की टीम विधायक से जुड़ी ठिकानों पर छापेमारी के लिए बेंगलुरु पहुंची है।

विधायक नारा भरत रेड्डी के परिवार का कर्नाटक के कोप्पल और आंध्र प्रदेश के ओंगोल जिले में ग्रेनाइट खदान व्यवसाय से जुड़ा है। इससे पहले विधायक अपने जन्मदिन के अवसर पर बल्लारी शहर में प्रेशर कुकर बांटने के लिए चर्चा में आए थे।

 

PREV

Recommended Stories

अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
नशे में धुत लड़कों ने रोकी स्कूल बस, 9वीं की छात्रा को जबरन उतारा और फिर...