Prophet Remark Row: शहबाज शरीफ के बयान पर भारत का करारा जवाब, पहले अपने गिरेबान में झांके पाकिस्तान

भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के बयान के जवाब में कहा है कि दुष्प्रचार और भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश के बजाय अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान दें।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ बयान दिया था। शहबाज ने आरोप लगाया था कि भारत में मुसलमानों को सताया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से इस मामले में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। कहा गया है कि पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने शहबाज शरीफ का बयान देखा है। जिस देश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा हो उसे ऐसे मूर्खतापूर्ण बयान नहीं देना चाहिए। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। उसे किसी और देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान में किस तरह अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, ईसाई और  अहमदियों) के खिलाफ व्यवस्थित उत्पीड़न हो रहा है। 

Latest Videos

 

 

 

अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर ध्यान दे पाकिस्तान
अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है। यह पाकिस्तान के बिल्कुल विपरीत है जहां कट्टरपंथियों की प्रशंसा की जाती है और उनके सम्मान में स्मारक बनाए जाते हैं। हम पाकिस्तान से आह्वान करते हैं कि वह खतरनाक दुष्प्रचार करने और भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने के बजाय अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करे।

यह भी पढ़ें- OIC को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- सामने आया विभाजनकारी एजेंडा, बंद करें सांप्रदायिक दृष्टिकोण आगे बढ़ाना

शहबाज शरीफ ने दिया था यह बयान
शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था, "मैं हमारे प्यारे पैगंबर के बारे में भारत के भाजपा नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है और मुसलमानों को सता रहा है। दुनिया को ध्यान देना चाहिए और भारत को कड़ी फटकार लगानी चाहिए। पवित्र पैगंबर के लिए हमारा प्यार सर्वोच्च है। सभी मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं नूपुर शर्मा जिन्हें लेकर मच गया बवाल, आखिर क्यों मुस्लिम कट्टरपंथी दे रहे जान से मारने की धमकियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट