जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लगा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 6:58 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जामा मस्जिद इलाके के निवासी मोहम्मद नदीम (43) और तुर्कमान गेट इलाके के फहीम (37) के रूप में हुई है। इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। 

शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि 10 जून को जामा मस्जिद पुलिस स्टेशन में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है।

Latest Videos

पुलिस के अनुसार जुमे की नमाज के बाद लोगों की एक बड़ी भीड़ मस्जिद की सीढ़ियों पर इकट्ठी हो गई थी। वे लोग नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा की मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। नमाज के लिए करीब 1,500 लोग मस्जिद में जमा हुए थे। 

यह भी पढ़ें- रांची हिंसा में बड़ा खुलासा: उपद्रव मचाने दूसरे राज्य से आई थी टीम, बांटे गए थे पोस्टर, कौम की कसम देकर उकसाया

शाही इमाम ने विरोध प्रदर्शन से खुद को किया था अलग
नमाज शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई तो कुछ लोग बाहर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने तख्तियां दिखाई और नारेबाजी की। कुछ देर में ही बहुत से लोग वहां से चले गए, लेकिन करीब 300 लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे। यह विरोध प्रदर्शन करीब 10-15 मिनट चला। इसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने विरोध से खुद को दूर कर लिया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बाहर कौन लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा इससे कोई नाता नहीं है। हम विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, दिया जा चुका है नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel