ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर कसा शिकंजा, UPSC ने क्यों दर्ज कराई FIR

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 19, 2024 9:26 AM IST / Updated: Jul 19 2024, 03:36 PM IST

 नेशनल न्यूज। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूजा के खिलाफ अब यूपीएससी (UPSC) की ओर से परीक्षा में धोखाखड़ी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द करने के लिए शो कॉज नोटिस भी जारी किया है। यूपीएससी ने फ्रॉड आईएएस पूजा खेडकर को भविष्य में किसी परीक्षा में शामिल होने और चयनित होने से वंचित रखने को लेकर भी जवाब मांगा है।

पूजा खेडकर ने नाम, पता, हस्ताक्षर सब फर्जी दिए
सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा में पूजा खेडकर ने हर स्तर पर फर्जीवाड़ा किया था। यूपीएससी के मुताबिक जांच के दौरान सिविल सेवा 2022 की ट्रेनी आईएस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर का इतना बड़ा फ्रॉड देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। पूजा खेडकर ने अपना नाम, माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी आईडी तैयार की थी। और उसी आधार पर परीक्षा दी थी। फ्रॉड आईएएस ने पहचना बदलकर परीक्षा नियमावाली के विरुद्ध एग्जाम देकर धोखाधड़ी का प्रयास किया है।

Latest Videos

पढ़ें पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने पकड़ा, जानें किस मामले में जाना पड़ सकता है जेल

23 जुलाई को शुरू होनी थी ट्रेनिंग
 ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। यूपीएससी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के सभी सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज सत्यापन के लिए मांगे थे। इससे पहले की गई कार्रवाई में पूजा खेडकर की प्रोबेशनरी ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया था। 23 जुलाई तक पूजा को ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन ट्रेनिंग एकेडमी में रिपोर्टिंग करनी थी। यहां उनकी ट्रेनिंग होनी थी लेकिन उससे पहले फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

पूजा के पिता दिलीप अब तक फरार
पूजा खेडकर के मां को पुलिस ने महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित लॉज से गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पिता दिलीप खेडकर अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'