14 फरवरी, 2019 को CRPF के लगभग 2500 जवान करीब 78 गाड़ियों में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। जवानों का काफिला जम्मू कश्मीर हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में पहुंचा तो करीब 3.15 बजे 350kg विस्फोटक से भरी कार जवानों से भरी बस से टकरा दी गई थी। इसके बाद हुए जोरदार धमाके में बस में सवार 40 जवानों की मौत हो गई थी।