
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। कैप्टन ने एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
दोनों नेताओं की मुलाकात पर पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने विवादित तीनों कृषि कानून को वापस लेने और किसानों को मुफ्त कानूनी सहायता श्रेणी में लाने के लिए संशोधन की मांग की है।
पंजाब सरकार ने बताया कि तीनों काले कानूनों को रद्द करने के लिए लंबे समय चल रहे आंदोलन में 400 से अधिक किसानों और श्रमिकों की जान चली गई है। यह देश और राज्य की सुरक्षा के लिए काफी परेशानी वाली बात है।
पीएम से मिलकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि निरंतर आंदोलन न केवल पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित करने की क्षमता रखता है।
अमित शाह से भी मिलकर काले कानून को वापस लेने की अपील
मंगलवार को अमित शाह से मुलाकात के दौरान अमरिंदर ने किसानों के लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा का हवाला देते हुए तीनों कानूनों को वापस लेने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल-सिसौदिया को बड़ी राहतः मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में बरी, दो विधायक फंसे
Make in India: स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, मिसाइल export कर भारत कमाएगा 5 ट्रिलियिन डॉलर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.