Punjab Congress crisis: प्रदेश अध्यक्ष से इतनी गर्मजोशी से मिले सिद्धू, क्या पंजाब कांग्रेस में बन गई सहमति

सोनिया गांधी से बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने रहेंगे। 

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस में संभावित सांगठनिक बदलाव की राजनीतिक चर्चा के बीच पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार सुबह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से पंचकूला स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब के प्रभारी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने मोहाली में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का नया प्रमुख घोषित करने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़ें- हरियाणा के गृहमंत्री का नवजोत सिद्धू पर तंज, बार बार दल बदलने से अच्छा है अपनी अलग पार्टी ही बना लें

Latest Videos

हालांकि मुख्यमंत्री ने सिद्धू की प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के तौर पर संभावित नियुक्ति को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक लेटर भी लिखा था। रावत ने शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और पंजाब कांग्रेस में प्रस्तावित बदलावों को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। बैठक के दौरान सिद्धू भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

बैठक के बाद, रावत ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने रहेंगे क्योंकि उनके शासन से राज्य के लोगों में खुशी आई है इसलिए पंजाब अपने राजनीतिक नेतृत्व के साथ प्रयोग नहीं करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-  सिद्धू V/s कैप्टन: दिल्ली में पार्टी के सामने अपनी शिकायत रखने के बाद बोले सिद्धू-सत्य कभी पराजित नहीं होता

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सत्ता को लेकर खींचतान लगभग एक महीने से चल रही है। जहां सिद्धू ने राज्य में बिजली संकट की आलोचना करते हुए अपनी ही सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस नेतृत्व अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में खींचतान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे