पंजाब चुनाव : अलगाववादियों के सहारे पंजाब का CM बनना चाहता था वो, केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास का बड़ा आरोप

Kumar Vishwas alleges AAP chief Arvind Kejriwl :  कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि वो आदमी लगातार अलगाववाद के सहारे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहता था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आप के प्रत्याशियों को ही आपसे में भिड़वाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 8:19 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 01:57 PM IST

पॉलिटिकल डेस्क। पंजाब विधानसभा (Punjabl Election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। चुनावों के बीच सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) भी इस बार पंजाब की कुर्सी के लिए दावेदारी ठोंक रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar vishwas) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बड़े आरोप लगाए हैं। विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि वो आदमी लगातार अलगाववाद के सहारे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहता था। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए विश्वास ने कहा कि मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि पंजाब एक राज्य नहीं, बल्कि एक इमोशन है। पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी अलगाववादी संगठनों, खालिस्थानी समर्थकों का साथ ले रहा था। 

अपनों को लड़वाकर मुख्यमंत्री बनना चाहता था
विश्वास ने पिछले चुनावों की जिक्र करते हुए कहा कि वो लगातार अलगाववादियों का साथ ले रहा था। जब मैंने उससे कहा कि इनका साथ मत ले तो उसने मुझसे कहा कि नहीं - नहीं तू चिंता मत कर। हो जाएगा। मैंने पूछा कि इनका साथ लेकर कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे तो उसने मुझे इसका फॉर्मूला भी बताया कि ऐसे-ऐसे भगवंत (भगवंत मान, वर्तमान सीएम कैंडिडेट) और फुल्का जी (एचएच फुल्का) को लड़वा दूंगा। और आज भी वो उसी पथ पर है। मानो तो मानो नहीं तो वो पपेट बिठा देगा। कोई कुछ कर लेगा वो। 

Latest Videos

 

स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा...
कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे उसने इतनी भयानक बातें बोलीं, जो कि पंजाब में सबको पता हैं। एक दिन तो मुझसे बोला कि तू चिंता मत कर, या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद... 2020 का रेफरेंडम आ रहा है। आईएसआई (ISI) से लेकर पूरी
दुनिया फंडिंग कर रही है। तो बोला कि तो क्या हुआ। स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। विश्वास ने कहा कि इस आदमी में सत्ता का ऐसा लालच है कि बस सरकार बननी चाहिए। भले ही अलगाववाद सहारे बने। 

यह भी पढ़ें पंजाब चुनाव : पठानकोट में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और आप एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

आप में रहे हैं कुमार विश्वास
कुमार विश्वास हिंदी कवि, वक्ता और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। वे आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं। अन्ना हजारे के आंदोलन के वक्त कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल एक साथ आए इसके बाद विश्वास कुछ समय तक केजरीवाल की पार्टी में काम करते रहे। कहा जाता है कि कुमार राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन केजरीवाल ने उन्हें राज्यसभा के लिए नहीं चुना। इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी।  

यह भी पढ़ें Manipur Election 2022: पंजाब और उत्तराखंड के बाद अब मणिपुर में भी चुनाव टालने की मांग, जानिए क्यों

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल