पंजाब में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लुकआउट नोटिस तो बंगाल में टीएमसी नेता और महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री के पार्टनगर को ED ने किया अरेस्ट

Published : Mar 10, 2023, 10:06 PM IST
Charanjit Singh Channi

सार

ईडी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग केसों में कई बड़ी कार्रवाईयां की है। पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने भी कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम को लुकआउट नोटिस देकर मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

नई दिल्ली। पंजाब और पश्चिम बंगाल के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। उधर, ईडी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को अरेस्ट कर लिया है। यही नहीं ईडी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के पूर्व मंत्री अनिल परब के बिजनेस पार्टनर को मनी लॉन्ड्रिंग में अरेस्ट किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री नहीं जा पाएंगे विदेश...

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई है। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम चन्नी के खिलाफ शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब पूर्व सीएम विदेश नहीं जा सकते हैं।

शांतनु बनर्जी को ईडी ने किया है अरेस्ट

टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया है। शांतनु बनर्जी, बंगाल शिक्षा घोटाला केस में आरोपी हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में कई गिरफ्तारियां ईडी कर चुकी है। शुक्रवार को आरोपी शांतनु बनर्जी को भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद शांतनु बनर्जी को अरेस्ट किया गया है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि शांतनु बनर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उनको अरेस्ट किया गया है।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अनिल परब के बिजनेस पार्टनर भी गिरफ्तार

ईडी ने महाराष्ट्र में भी एक बड़ी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में की है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता व पूर्व मंत्री अनिल परब के बिजनेस पार्टनर सदानंद कदम को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया गया है। ईडी डापोली साई रिसॉर्ट घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इसके पहले परब के सहयोगी के घर शुक्रवार को ईडी ने रेड किया। रेड के बाद घंटों पूछताछ कर उनको गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:

100 नहीं 290 करोड़ रुपये से अधिक रिश्वत का हुआ है लेन देन...ED ने कोर्ट में किया है दावा, 7 लोगों के साथ मनीष सिसोदिया का कराएगी ‘सच से सामना’

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...