Punjab former Deputy CM Arrested: भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई

Punjab former Deputy CM Arrested: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।  भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब विजिलेंस टीन ने कार्रवाई की है।

नेशनल डेस्क। विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में केस दर्ज करने के साथ रविवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस टीम काफी दिनों से पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ जांच कर रही थी।

संपत्ति से तीन गुना किया खर्च
विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक पूर्व सीएम ओपी सोनी ने वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2022 तक आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सोनी की 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक कुल आय 4,52,18,771 रुपये थी, जबकि उनकी ओर से 12,48,42,692 रुपये खर्च किए गए। सोनी ने अपनी आय से 7,96,23,921 रुपये यानि 176.08 प्रतिशत अधिक खर्च किया था। जांच में इन अघोषित संपत्ति के बारे में कुछ क्लीयर इनफॉरमेशन पता नहीं चल सकी है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें ED ने मनीष सिसोदिया सहित कई आरोपियों की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को किया जब्त, सिसोदिया दंपत्ति के बैंक अकाउंट को भी किया सीज

पत्नी और बेटे के नाम पर भी संपत्ति
उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर भी कई संपत्तियां बनाई हैं। विजिलेंस ब्यूरो लंबे समय से पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी की संपत्ति की जांच कर रही थी। जांच में ओपी सैनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होना पाई गई। इस पर रविवार को टीम ने इनवेस्टीगेशन पेपर कंप्लीट कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें दिल्ली आबकारी केस में सीबीआई के गवाह बने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को ED ने किया अरेस्ट

होटल और अन्य निर्माण की पैमाइश
चंडीगढ़ पहुंची विजिलेंस ब्यूरो की टीम उनके घर से लेकर दफ्तर तक सभी जगह पर छापेमारी कर जांच की थी। टीम ने उनके होटल और अन्य जगह पर चल रहे निर्माण की भी पैमाइश की थी। ये  सभी जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने रविवार को ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun