बाढ़ की 10 तस्वीरें: कहीं साइकिल पर गृहस्थी तो कहीं पानी से बचने बच्चे ने निकाला 'मासूम' जुगाड़

Published : Sep 10, 2025, 08:16 PM IST

Flood Hit India: पूरा उत्तर भारत इस समय बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, यूपी, एमपी और बिहार के कई गांव-घर और लोगों की पूरी गृहस्थी बह गई। देशभर में बाढ़ से जूझते लोगों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं।

PREV
110

कानपुर में बुधवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ बिठूर क्षेत्र में जलभराव वाली सड़क से गुजरता हुआ। इस दौरान बच्चे ने खुद को बचाने के लिए अपने सिर पर हेलमेट पहन लिया।

210

कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने और बिठूर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। इस दौरान एक शख्स ने साइकिल पर ही अपनी पूरी गृहस्थी समेट ली।

310

पटना में बुधवार 10 सितंबर को गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को नावों से सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया जा रहा है।

410

भोपाल में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बीच पानी से लबालब एक सड़क पर ठेला खींचता मजदूर।

510

बाढ़ और भूस्खलन के कारण फल और अन्य आवश्यक सामान ले जा रहे ट्रक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर फंसे हुए हैं। तस्वीर में ट्रकों की लंबी कतार देखी जा सकती है।

610

बुधवार को श्रीनगर में बाढ़-भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सेब और अन्य सामान ले जा रहे कई ट्रक फंस गए। इसके चलते खाने-पीने की चीजें खराब हो रही हैं। इस दौरान सड़े हुए सेब दिखाता एक ट्रक ड्राइवर।

710

प्रयागराज में संगम के पास गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण जलमग्न हुए क्षेत्र में खड़ी नावें।

810

हेमा मालिनी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया। इस दौरान वो एक बच्चे को दुलार करती दिखीं।

910

बुधवार को रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ बसुकेदार क्षेत्र के गांव में बादल फटने के बाद एनडीआरएफ ने एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर ज्वॉइंट रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया।

1010

कानपुर में गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते बिठूर इलाके की कई कालोनियों में पानी घुस गया। जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है।

Read more Photos on

Recommended Stories