Puri Rath Yatra 2025: 27 जून से शुरू होगी जगन्नाथ यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम और चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी जानकारी

Published : Jun 23, 2025, 08:11 AM IST
Puri Rath Yatra 2025

सार

Puri Rath Yatra 2025: पुरी रथ यात्रा 27 जून से शुरू होगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ जी को उनके निवास स्थान श्रीमंदिर से गुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 365 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

Puri Rath Yatra 2025: पुरी की ऐतिहासिक रथ यात्रा हिंदू धर्म के सबसे पुराने और भव्य त्योहारों में से एक है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। यह उत्सव ओडिशा के पुरी शहर में हर साल बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल ये यात्रा 27 जून से शुरू होगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ जी को उनके निवास स्थान श्रीमंदिर से गुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाएगा।

कब शुरू होगी यात्रा?

इस पावन यात्रा की शुरुआत 12 जून को स्नान पूर्णिमा से होगी, इसके बाद 13 से 26 जून तक अनवसर का समय रहेगा। 26 जून को गुंडिचा मंदिर की सफाई होगी और 27 जून को भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 1 जुलाई को हेरी पंचमी, 4 जुलाई को बहुदा यात्रा और 5 जुलाई को सुनाबेसा तथा नीलाद्रि विजय का आयोजन होगा।

सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था

ओडिशा सरकार ने इस आयोजन को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 22 जून को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि रथ यात्रा पूरी तरह से शांति पूर्ण और सुरक्षित होनी चाहिए। ग्रैंड रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन, सीसीटीवी और कोस्ट गार्ड की मदद से निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: DGCA ने बदले फ्लाइट ऑपरेशन नियम, अब मौसम खराब हो तो 'टाइम से उड़ान' जरूरी नहीं

रथ यात्रा के दौरान चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

पुरी रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 365 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें नियमित ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये स्पेशल ट्रेनें ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से पुरी के लिए चलाई जाएंगी, जिनमें राउरकेला, बिरमित्रापुर, बांगिरिपोसी, जुनागढ़ रोड, बदमपहाड़, बौध, जगदलपुर, बालासोर, अंगुल, गुणुपुर, रायगढ़ा और अन्य स्थान शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ विशेष ट्रेनें आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, छत्तीसगढ़ के गोंदिया और पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से भी पुरी के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें मुख्य रूप से रथ यात्रा के प्रमुख दिनों पर चलाई जाएंगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल