Kaliganj By Election Results: पश्चिम बंगाल के कालीगंज सीट पर टीएमसी की अलीफा अहमद जीतीं

Published : Jun 23, 2025, 07:50 AM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 03:55 PM IST
Kaliganj By Election Results

सार

पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। टीएमसी ने बड़े अंतर से भाजपा और कांग्रेस को हराया है।  

Kaliganj By Election Results 2025: पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए। यह सीट टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद की मौत के चलते खाली हुई है। नसीरुद्दीन अहमद की बेटी  अलीफा अहमद ने यह सीट 50049 वोटों के भारी अंतर से जीत ली है।

कालीगंज विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 

  • कालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी की उम्मीदवार अलीफा अहमद को जीत मिली है।
  • अलीफा अहमद ने भाजपा के आशीष घोष को 50049 वोटों से हराया। अलीफा को 102759 और आशीष को 52710 वोट मिले। कांग्रेस के काबिल उद्दिन शेख 28348 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद हैं सीएमसी उम्मीदवार 

ममता बनर्जी ने कालीगंज सीट बरकरार रखने के लिए नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने यहां आशीष घोष और कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस को सीपीआई (एम) का समर्थन प्राप्त है।

2021 में कालीगंज सीट पर मिली थी टीएमसी को जीत

2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में कालीगंज सीट टीएमसी ने जीती थी। टीएमसी के नसीरुद्दीन अहमद को 111696 वोट मिले थे। उन्होंने 46,987 मतों के भारी अंतर से भाजपा के अभिजीत घोष को हराया था। कांग्रेस के अबुल काशेम सिर्फ 25076 वोट ला सके थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?