प्राइवेट पार्ट पर लटकवाया डंबल, कंपास से किया घायल फिर…नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला

Published : Feb 12, 2025, 03:02 PM IST
kerela nursing student

सार

Kerela News: केरल के एक नर्सिंग कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर्स पर अमानवीय अत्याचार किया।आरोपियों ने फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।  पीड़ित छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Kerela News: केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मेडिकल थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने अपने जूनियर के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। आरोपियों ने फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। शिकायत के बाद आरोपित छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला?

यह पूरा मामला तिरुवनंतपुरम की रहने वाली तीन छात्रों की शिकायत के बाद सामने आया। उन्होंने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि नवंबर से फरवरी तक उन्हें लगातार रैगिंग का शिकार बनाया गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

रैगिंग के नाम पर छात्रों के साथ की बर्बरता

पुलिस के अनुसार, पांच सीनियर छात्र ने 3 जूनियर छात्रों के कपड़े उतरवाए और उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया। इसके बाद उन्होंने नुकीली वस्तुओं से छात्रों को घायल किया। इसके बाद उन्होंने जख्म पर लोशन लगाया ताकि दर्द और बढ़े। जब छात्र दर्द से चीखने लगे तो आरोपी छात्रों ने उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया। इसके बाद सीनियर्स ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने इसकी रिपोर्ट की तो इसके लिए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में टूटे रिश्वत के रिकॉर्ड: अफसर को उसके ही 100 कर्मचारियों ने दी करोड़ों की घूंस

पांचो आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्पीड़न से परेशान होकर एक छात्र ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। उन्होंने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पांचो आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला