
Kerela News: केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मेडिकल थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने अपने जूनियर के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। आरोपियों ने फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। शिकायत के बाद आरोपित छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है।
यह पूरा मामला तिरुवनंतपुरम की रहने वाली तीन छात्रों की शिकायत के बाद सामने आया। उन्होंने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि नवंबर से फरवरी तक उन्हें लगातार रैगिंग का शिकार बनाया गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पांच सीनियर छात्र ने 3 जूनियर छात्रों के कपड़े उतरवाए और उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया। इसके बाद उन्होंने नुकीली वस्तुओं से छात्रों को घायल किया। इसके बाद उन्होंने जख्म पर लोशन लगाया ताकि दर्द और बढ़े। जब छात्र दर्द से चीखने लगे तो आरोपी छात्रों ने उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया। इसके बाद सीनियर्स ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने इसकी रिपोर्ट की तो इसके लिए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में टूटे रिश्वत के रिकॉर्ड: अफसर को उसके ही 100 कर्मचारियों ने दी करोड़ों की घूंस
उत्पीड़न से परेशान होकर एक छात्र ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। उन्होंने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पांचो आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।