राहुल गांधी बोले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है मेरा अपमान लेकिन उनके बयान को संसदीय रिकॉर्ड से नहीं हटाया गया

लोकसभा सचिवालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भाजपा द्वारा उनके खिलाफ जारी विशेषाधिकार हनन नोटिस पर जवाब मांगे जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है।

Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमान करने का आरोप लगाया है। वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनका अपमान किया लेकिन संसदीय कार्यवाही के दौरान उनके शब्दों को रिकॉर्ड से नहीं हटाया गया है। लोकसभा सचिवालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भाजपा द्वारा उनके खिलाफ जारी विशेषाधिकार हनन नोटिस पर जवाब मांगे जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी का अपमान नहीं किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

देश के प्रधानमंत्री अपमान करते हैं लेकिन उनका बयान नहीं हटता

Latest Videos

सोमवार को अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को निकाल दिया गया जबकि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया। संसद में मेरे भाषण के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया था। मैंने किसी का अपमान नहीं किया। मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें अपने दिए गए बयान के एक-एक बिंदु पर सबूत दिए हैं। फिर भी कई हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती करते हैं लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदाी सोचते हैं कि वह शक्तिशाली हैं लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। एक दिन जरूर आएगा जब उन्हें सच का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

राहुल को मिला है विशेषाधिकार हनन का नोटिस

बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेयर चुनाव की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बोला-नॉमिनेटेड मेंबर्स को चुनाव देने का नहीं है कोई अधिकार

Adani Stock crash: इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा के लिए बनेगा एक्सपर्ट पैनल, SC में केंद्र ने कहा-तैयार हैं लेकिन नाम हम देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस