
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा में वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गई है। राहुल गांधी ने खुलासा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट चोरी किए गए। उन्होंने बताया कि कई राज्यों से वोट चोरी की शिकायतें मिली हैं। राहुल ने कहा कि हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे थी और यह धोखाधड़ी किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं थी।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक युवती दिखाई दे रही थी। इस फोटो के जरिए उन्होंने गंभीर आरोप लगाए कि इस युवती ने अलग-अलग नामों से हरियाणा में 22 जगह वोट डाले। राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे शामिल हो गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग कैटेगरी में कुल 25 लाख वोट चोरी हुए। आंकड़ों के अनुसार, 5 लाख 21 हजार से अधिक डुप्लीकेट वोटर पाए गए। हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटर हैं, इसका मतलब है कि हर आठ में से एक वोट फर्जी था।