
Tamilnadu Temple: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जव्वाडु पहाड़ियों के पास स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर की मरम्मत के दौरान मजदूरों को मंदिर के गर्भगृह के नीचे मिट्टी में दबा एक रहस्यमय घड़ा मिला। जब घड़े को सावधानी से खोला गया, तो उसमें से 100 से ज्यादा चमचमाते सोने के सिक्के निकल आए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
मीडिया रिपोर्टे्स की मानें तो, यह मंदिर कई सौ साल पुराना बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि यह चोल राजा राजराजा चोलन तृतीय के शासनकाल में बना था। फिलहाल, मंदिर से मिले सोने के सिक्कों को अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुरातत्व विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ये कीमती सिक्के यहां इतने सालों तक कैसे दबे रहे। पोलूर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को मिट्टी में दबा एक घड़ा मिला, जिसे खोलने पर उसके अंदर से करीब 103 पुराने सोने के सिक्के निकले।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में हुआ बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
तमिलनाडु के पोलूर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है और माना जाता है कि इसका निर्माण चोल सम्राट राजराजा चोलन तृतीय के शासनकाल में हुआ था। मंदिर में इन दिनों मरम्मत और जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। इसी दौरान यह बड़ा ऐतिहासिक रहस्य सामने आया, जब मंदिर के गर्भगृह के नीचे से मिट्टी का घड़ा और उसके अंदर से पुराने सोने के सिक्के मिले। अधिकारियों का कहना है कि यह खोज मंदिर के इतिहास को और भी खास बनाती है, क्योंकि इससे चोल काल की समृद्ध संस्कृति और उस समय की कला का पता चलता है।