America Plane Crash: अमेरिका में एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जब एक कार्गो विमान ने लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी तभी अचानक वह क्रैश होकर आग की लपटों में घिर गया।
America Plane Crash: अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक UPS कार्गो विमान हादसे का शिकार हो गया। UPS एक पार्सल डिलीवरी कंपनी है, और यह विमान हवाई जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, MD-11 मॉडल का यह विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने तुरंत हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा।
हादसे में 3 लोगों की मौत
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशनने बताया कि इस हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड कर रहा है। UPS कंपनी ने पुष्टि की है कि विमान में 3 क्रू मेंबर सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। लुइसविले मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट के पास काले धुएं का विशाल गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा में जहर! पराली नहीं असली वजह कुछ और,पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
UPS कंपनी का दुनिया का सबसे बड़ा हब
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि विमान हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी केंटकी के लोगों से अपील करते हैं कि वे हादसे में प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करें। विमान में मौजूद ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों के कारण हालात अभी भी खतरनाक बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट, UPS कंपनी का दुनिया का सबसे बड़ा हब है। यहां 12,000 से ज्यादा कर्मचारी रोजाना लगभग 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं।
