राहुल गांधी अमेठी से भी लड़ेंगे चुनाव? लोकसभा क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता का आवास हो रहा रेनोवेट...

आधिकारिक तौर पर यहां से कौन लड़ेगा यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इन दिनों अमेठी में राहुल गांधी का आवास रेनोवेट किया जा रहा है। साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है।

Rahul Gandhi Amethi return: लोकसभा चुनाव का एक चरण संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण के लिए मतदान होने को है। लेकिन अमेठी संसदीय सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी तय नहीं होने से कयासों का दौर जारी है। वायनाड सांसद राहुल गांधी के इस सीट पर लड़ने को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यहां से कौन लड़ेगा यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इन दिनों अमेठी में राहुल गांधी का आवास रेनोवेट किया जा रहा है। साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। राहुल गांधी के अमेठी वाले आवास की सफाई को देखकर एक बार फिर यह संभावना जताई जा रही है कि अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 2019 में राहुल गांधी अमेठी संसदीय सीट बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे।

बीते दिनों गाजियाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ किए गए एक प्रेस कांफ्रेंस में भी राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर साफ तौर पर इनकार नहीं किया था। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे निर्णय हमारी पार्टी में केंद्रीय चुनाव कमेटी लेती है। और वह ऐसा निर्णय लेती है तो हम उस निर्णय के साथ हैं।

Latest Videos

कांग्रेस दिग्गज की परंपरागत सीट है अमेठी

यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है। राहुल गांधी यहां से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं। लेकिन 2019 में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उनको हरा दिया था। हालांकि, राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़े थे। दूसरी सीट केरल के वायनाड से वह बंपर वोटों से जीते थे। अमेठी में इस बार 20 मई को मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में है। यहां गठबंधन के प्रमुख दल सपा, कांग्रेस और कई अन्य छोटे दल एक साथ चुनाव मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारी है तो कांग्रेस को 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारना है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बताया कि देश के मुसलमानों के बारे में पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह ने क्या कहा था?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना