राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार की जीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की जीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है।

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की जीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार की जीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है। दुखद सच।

Latest Videos

मन की बात को लेकर साधा था निशाना
राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर भी सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट किया था, कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया पलटवार
राहुल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही विपक्ष, विचार, विश्वास। 24x7 निरर्थक बातें नहीं।

वैक्सीन 21 करोड़ डोज लग चुकीं
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। अब तक देश में 21,31,54,129 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। देश में वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स यानी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गई। बाद में इसे 45 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए किया गया। अब सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की अनुमति दे दी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?