20 जून को दिल्ली को मिलेगा Sputnik V वैक्सीन का पहला बैच: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा है कि राजधानी में 20 जून को स्पूतनिक वी वैक्सीन का पहला बेच पहुंच जाएगा। केजरीवाल ने कहा, स्पुतनिक अभी आयात की स्थिति में है। भारत में इसका उत्पादन अगस्त से शुरू होगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 10:10 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा है कि राजधानी में 20 जून को स्पूतनिक वी वैक्सीन का पहला बेच पहुंच जाएगा। केजरीवाल ने कहा, स्पुतनिक अभी आयात की स्थिति में है। भारत में इसका उत्पादन अगस्त से शुरू होगा। 

केजरीवाल ने कहा, मौजूदा समय में वैक्सीन रूस से आ रही है। मुझे लगता है कि इसका भारत में उत्पादन अगस्त से शुरू हो जाएगा। केजरीवाल दिल्ली में वैक्सीन की कमी का दावा कर रहे हैं। साथ ही वे इसके लिए केंद्र को लगातार जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 

विदेशी वैक्सीन के लिए आप सरकार ने की थी कोशिश
दिल्ली सरकार ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था। लेकिन फाइजर और मॉडर्ना जैसी कंपनियों ने कहा है कि वे राज्यों के साथ डील नहीं करेंगी। वे सीधे तौर पर केंद्र सरकार के साथ डील करेंगी। 
 
दिल्ली में केस हुए कम
दिल्ली में कोरोना के केसों में कमी देखी गई है। हालांकि, केजरीवाल लगातार लोगों से तीसरी लहर के लिए तैयार रहने के लिए कह रहे हैं। केजरीवाल ने इससे पहले 18 मई को कहा था कि बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ रही है, क्योंकि दिल्ली में केस कम हो रहे हैं। 
 
रविवार को 100 से कम लोगों की हुई मौत
दिल्ली में सोमवार को अनलॉक की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। रविवार को दिल्ली में 100 से कम केस आए। ऐसा 47 दिन में पहली बार हुआ है। दिल्ली में रविवार को 1803 लोग  ठीक हुए हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 1.25% पर आ गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 946 केस सामने आए हैं। राज्य में 20 अप्रैल को 28,395 कोरोना केस सामने आए थे। 

Share this article
click me!