पैंगोंग लेक पर राहुल गांधी ने मनाया पिता राजीव गांधी का जन्मदिन, बोले-चीनी सेना ने किया हमारी जमीन पर कब्जा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे पिता राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है।

 

लद्दाख। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के किनारे अपने पिता राजीव गांधी का जन्मदिन (Rajiv Gandhi Birthday) मनाया। उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "चीन ने यहां की जमीन पर कब्जा किया है। इससे यहां के लोग प्रभावित हुए हैं। उस जमीन पर लोग जानवरों को चराने जाते थे। यहां पर सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। पहले जहां ये लोग जहां तक अपने जानवरों को चराने जाते थे अब नहीं जा पा रहे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चीन ने एक इंच जमीन भी नहीं ली है यह सच नहीं है।"

Latest Videos

 

 

राहुल गांधी ने कहा, " भारत जोड़ो यात्रा के समय हमें लद्दाख आना था, लेकिन लॉजिस्टिक्स कारणों से नहीं आ सके। इसके चलते मैंने विस्तार से लद्दाख की यात्रा का प्लान बनाया था। मैं लेह गया था। पैंगोंग आया हूं। अब लुब्रा और कारगिल जाऊंगा। जनता के दिल में जो है उसे सुनूंगा। लद्दाख में काफी शिकायतें हैं। इनको जो स्टेटस दिया गया है उससे ये खुश नहीं हैं। इनको प्रतिनिधित्व चाहिए। लोग कह रहे हैं कि ब्यूरोक्रेसी के जरिए राज्य को नहीं चलाना चाहिए। जनता की आवाज से स्टेट चलना चाहिए।"

 

 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया-पापा आपके निशान मेरा रास्ता हैं

राहुल गांधी ने ट्वीट कर राजीव गांधी को याद किया है। उन्होंने लिखा, "पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।"

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप: RSS के लोग मंत्रालयों में निर्णय लेते न कि मंत्री, नितिन गडकरी बोले-आरोप बेहद हास्यास्पद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts